स्वर्गीय पध्मश्री प्राण कुमार शर्मा जी (15 अगस्त 1938 – 5 अगस्त 2014) की अमरकृति "चाचा चौधरी" है | प्राण जी ने पहली चाचा चौधरी कॉमिक्स 1969 में लोटपोट के लिए बनाई थी, जो लोटपोट #54 (15 July 1972) में छपी थी| फिर क्या था, आगे कई पत्रिकाओं, अख़बारों में छपती रहीं , 415 एपिसोड का सीरियल भी आया | डायमंड कॉमिक्स की तो जैसे रीढ़ की हड्डी ही थी, हर 100वां अंक चाचा चौधरी ही हुआ करता था।
कंप्यूटर से तेज चलने वाले दिमाग के "चाचा चौधरी " के सहनायक जूपिटर से आये भीमकाय साबू , रॉकेट (कुत्ता), बिनी चाची (पत्नी), छज्जू चौधरी (जुड़वाँ भाई ), टिंगू मास्टर , डग डग (ट्रक जो आधा मशीन आधा इंसान है ) थे | प्रमुख खलनायक राका , गबर सिंह और धमाका सिंह से बच्चे बच्चे परिचित थे |
सैकड़ों कॉमिक्स और डाइजेस्ट के रूप छपे इस अमर पात्र के 20 अख़बार पन्नों से अपने collection को Bond24 जी ने आप सभी के लिए भेजा है। साथ आनंद लीजिये!